CG CABINET MEETING : मानसून सत्र से पहले कृषि, शिक्षा और शराब घोटाले पर चर्चा संभव, आज मंत्रिमंडल की बैठक

Date:

CG CABINET MEETING : Discussion on agriculture, education and liquor scam possible before monsoon session, cabinet meeting today

रायपुर। CG CABINET MEETING मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक मंत्रालय में आयोजित की जा रही है। विधानसभा के आगामी मानसून सत्र से पहले हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। मंत्रियों को मंत्रालय तलब कर लिया गया है और बैठक में कृषि, खाद्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर फैसले लिए जा सकते हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सामने आए शराब घोटाले को लेकर भी बैठक में मंत्रियों के बीच अनौपचारिक चर्चा होने की संभावना है। इस घोटाले में अफसरों की मिलीभगत की बात सामने आ रही है, जिस पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है।

पिछली बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय –

CG CABINET MEETING पिछली कैबिनेट बैठक 30 जून को हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए थे :

कृषक उन्नति योजना का विस्तार किया गया, अब धान के अलावा दलहन, तिलहन और मक्का की फसल उगाने वाले किसानों को भी आदान सहायता राशि दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ पेंशन फंड का गठन किया गया ताकि पेंशन भुगतान की प्रक्रिया और प्रबंधन बेहतर किया जा सके।

ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को स्थिर और मजबूत बनाए रखने का निर्णय लिया गया।

लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 को मंजूरी मिली, जिससे राज्य को लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। ड्राई पोर्ट और कंटेनर डिपो निर्माण को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

जन विश्वास विधेयक-2025 पारित किया गया, जिससे कुछ अपराधों को गैर-अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा और कारोबार करना सरल होगा।

CG CABINET MEETING पदोन्नति नियमों में ढील, जिसके तहत उच्च श्रेणी पंजीयन लिपिक से उप पंजीयक बनने के लिए न्यूनतम सेवा अवधि को 5 साल से घटाकर 2 साल किया गया (एक बार के लिए)।

रि-डेवलपमेंट योजना को भी स्वीकृति मिली।

आज की बैठक में इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...