VIJAY SHARMA : बस्तर में नक्सल ऑपरेशन जारी, विजय शर्मा बोले – हथियार छोड़ मुख्यधारा में आएं, संविधान को कुचलने वाली कांग्रेस हमें न सिखाए

VIJAY SHARMA : Naxal operation continues in Bastar, Vijay Sharma said – Leave arms and come to the mainstream, Congress which crushes the Constitution should not teach us
सरगुजा, 8 जुलाई 2025। VIJAY SHARMA छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और हाल ही में एक मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया गया है। विजय शर्मा ने कहा कि “गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपील कर रहे हैं कि जो लोग हथियार उठाकर विकास में बाधा बनते हैं, वे मुख्यधारा में लौट आएं। लेकिन जो नहीं मानते, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
#WATCH | Surguja | On anti-naxal operation in Bijapur, Chhattisgarh Dy CM Vijay Sharma says, “Search operations are going on. Union Minister Amit Shah repeatedly appealed to those who carry weapons and become an obstacle in development to come to the mainstream… A… pic.twitter.com/w1vIRTcRAu
— ANI (@ANI) July 8, 2025
VIJAY SHARMA बीजापुर जिले में बीते दिनों हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को गति देने की कोशिशों के बीच यह ऑपरेशन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर तीखा पलटवार –
VIJAY SHARMA विजय शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “खड़गे उस पार्टी से आते हैं जिसने शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर संविधान को रौंदा, आपातकाल थोपकर लोकतंत्र को कुचला, और बिना चर्चा के कई संवैधानिक संशोधन कर डाले। हमें संविधान का पाठ कांग्रेस नहीं पढ़ा सकती।”
VIJAY SHARMA उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के हर कोने में, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर तक में संविधान को पूरी तरह लागू करने के लिए कार्य कर रही है।