HUSBAND THROWS WIFE TRAIN : चलती ट्रेन से पत्नी को फेंका, प्रेम विवाह करने वाली खुशबू ICU में भर्ती

HUSBAND THROWS WIFE TRAIN : Wife thrown from moving train, Khushboo who had love marriage admitted in ICU
रामगढ़/पतरातू, 4 जुलाई 2025। HUSBAND THROWS WIFE TRAIN झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी शंकर नामक युवक ने अपनी पत्नी खुशबू कुमारी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल खुशबू को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना बुधवार रात बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान हुई।
घूमने आए थे, लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया
HUSBAND THROWS WIFE TRAIN खुशबू कुमारी उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली है। उसने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर शंकर से प्रेम विवाह किया था। दोनों हाल ही में झारखंड के धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा पर निकले थे। लौटते समय पतरातू स्टेशन पार करने के बाद, किरीगढ़ा गांव के पास ट्रेन में ही शंकर ने मीठी बातों में फंसाकर खुशबू को ट्रेन के दरवाजे तक ले गया और उसे धक्का दे दिया। खुशबू ने शंकर के पैर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने बेरहमी से उसे नीचे फेंक दिया।
गांव वालों ने बचाई जान, गंभीर हालत में ICU में भर्ती
HUSBAND THROWS WIFE TRAIN गांववालों को नाले में एक महिला के पड़े होने की जानकारी मिली। तुरंत आरपीएफ और रेलवे कर्मचारी आकाश पासवान को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से खुशबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया, जहां से उसे रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की पसलियों में फ्रैक्चर है और पैर में भी गहरी चोटें आई हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पति करता था मारपीट, पहले भी था हिंसक व्यवहार
HUSBAND THROWS WIFE TRAIN होश में आने के बाद खुशबू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने एक साल पहले शंकर से प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद से ही शंकर का व्यवहार हिंसक हो गया था। वह मारपीट करता था और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। उसने बताया कि इस बार यात्रा के दौरान शंकर ने उसकी जान लेने की कोशिश की।
परिवार की मर्जी के खिलाफ की थी शादी, बहन ने कहा- “आज भुगत रही है सजा”
HUSBAND THROWS WIFE TRAIN खुशबू की बहन ने कहा कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और आज वह इसका खामियाजा भुगत रही है। पुलिस ने आरोपी शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।