Mahadev Satta App : महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को जयपुर से पकड़कर रायपुर पहुंची ईडी की टीम

Date:

Mahadev Satta App : रायपुर। महादेव ऑनलाइन बैटिंग एप पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर से तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर रायपुर पहुंची. आरोपियों से ईडी दफ़्तर में लंबी पूछताछ होगी. मामले में जयपुर में शादी कर रहे केस में वांछित आरोपी सौरभ आहुजा ईडी की टीम के पहुंचने से पहले ही होटल से फरार हो गया था.

जयपुर के पांच सितारा होटल में ईडी की टीम ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया, वहीं फरार आरोपी सौरभ आहुजा की तलाश जारी है. शादी के बाद आरोपी सौरभ आहूजा भले ही भागने में कामयाब हो गया हो, लेकिन उसकी शादी समारोह का दर्जनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जयपुर के 5 स्टार होटल में महादेव एप से जुड़े जिस सटोरिये सौरभ आहुजा की जयपुर करोड़ों की शादी हुई है, वो कभी भिलाई में किराये के मकान में रहा करता था. महादेव सट्टा चलाकर उसने इतना पैसा कमाया कि महज दो से तीन साल में उसने वैशाली नगर आलीशान घर के साथ लग्जरी गाड़ी और अरबों की संपत्ति बना ली है.

read more: – MAHADEV APP ED ARREST : सौरभ आहूजा की आलीशान शादी में ED की दबिश, 3 गिरफ्तार – आरोपी मंडप छोड़कर फरार

इतना ही नहीं, उसने जयपुर राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान किया और दो से ढाई करोड़ रुपए देकर कूकस स्थित 5 स्टार होटल फेयर माउंट को तीन दिन के लिए बुक कर लिया. वहां उसने पूरे होटल को रजवाड़ा स्टाइल में सजवाया. बताया जा रहा है कि केवल सजावट में ही उसने लगभग एक करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे.

विदाई के समय पहुंची ईडी की टीम
सौरभ आहूजा की शादी जयपुर के आलीशान होटल में 29, 30 जून और 1 जुलाई को थी. शादी पूरी होने के बाद दूल्हा सौरभ आहूजा दो जुलाई की सुबह ही भाग निकला था. सौरभ तो भाग निकला, लेकिन उसके साथ वाले इतने भाग्यशाली नहीं रहे. ईडी की टीम सौरभ के तीन सहयोगियों को पकड़कर पूछताछ के लिए रायपुर लाई है.

वैशाली नगर में बनाया आलीशान घर
भिलाई के जिस वैशाली नगर में सौरभ आहूजा और उसका बड़ा भाई हिमांशु आहूजा उर्फ हनी किराये के मकान में रहकर गुजार रहे थे, उसी वैशाली नगर में एलआईजी 41 को खरीदकर उसने उसे तोड़ा और फिर आलीशान घर बनवाया. इसके बाद लग्जरी कार थार सीजी 07 सीजी 1819 भी खरीदा.

अमृतसर की युवती से हुई है शादी
सौरभ की शादी अमृतसर पंजाब की रहने वाली युवती से हुई है. बताया जा रहा है कि यह युक्ती पहले भिलाई में रही है और वहीं से सौरभ और वो एक दूसरे के करीब आए थे. ईडी ने सौरभ के घरवालों और युवती के घरवालों को पूछताछ के लिए होटल में ही रोक लिया, जिससे उनकी फ्लाइट भी मिस हो गई थी.

भिलाई से शादी में शामिल होने पहुंचे थे 100 लोग
सौरभ आहूजा से की शादी में भिलाई से 100 लोग शामिल होने पहुंचे थे. शादी में गए एक व्यक्ति ने बताया कि शादी में इतनी आलीशान व्यवस्था थी कि तीन दिन ऐसा लग रहा था मानो किसी राजा की शादी में आए हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं, जो सौरभ चंद्राकर की शादी में भी शामिल होने दुबई गए थे.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG HIGH COURT: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला,पुलिस इंस्पेक्टर से की गई वेतन वसूली रद्द

CG HIGH COURT: रायपुर। पूर्व सेवाकाल के दौरान पुलिस...

NAXALI NEWS: नक्सलियों को बड़ा झटका, जंगल से हथियार-विस्फोटकों का जखीरा बरामद

NAXALI NEWS: गरियाबंद। जिले से नक्सल विरोधी अभियान को...

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...