CG NEWS : CM विष्णु देव साय का बड़ा आदेश, प्राइवेट स्कूलों को किताबों की स्कैनिंग के लिए 7 दिन की मोहलत, वरना किताबें नहीं

Date:

CG NEWS: CM Vishnu Dev Sai’s big order, 7 days time to private schools for scanning books, otherwise no books


रायपुर, 4 जुलाई 2025
. छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को समय पर मुफ्त पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे 7 दिनों के भीतर किताबों की बारकोड स्कैनिंग पूरी करें, तभी उन्हें डिपो से पुस्तकें मिलेंगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह निर्णय उस वक्त लिया गया, जब 1100 से अधिक सरस्वती शिक्षा मंदिर और अन्य निजी स्कूलों को किताबें नहीं मिल पाने की स्थिति सामने आई। दरअसल, इस वर्ष पाठ्यपुस्तक निगम ने हर किताब पर दो बारकोड लगाए हैं – एक प्रिंटर की पहचान के लिए और दूसरा संबंधित स्कूल के लिए। यही प्रक्रिया स्कैनिंग में देरी और डिपो में भीड़ की वजह बन गई।

पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री राजा पांडेय ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए 2.41 करोड़ किताबें प्रिंट की गई हैं, जिन्हें 18 जून तक सभी डिपो में पहुँचा दिया गया था। शासकीय स्कूलों की 9वीं-10वीं की किताबें स्कूलों तक पहुँच चुकी हैं और 90% स्कैनिंग का कार्य पूरा हो चुका है। आत्मानंद स्कूलों में भी 60% किताबें वितरित हो चुकी हैं।

लेकिन इस बार प्राइवेट स्कूलों को किताबें केवल तभी दी जाएंगी, जब वे खुद बारकोड स्कैनिंग करके प्रमाणित करेंगे। पहले यह जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों की थी, लेकिन इस बार सीधे स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है। तीन दिनों में तकनीकी समस्याएं और डिपो में जगह की कमी के चलते स्थिति बिगड़ती दिखी।

इसी पर मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई, जिसके बाद उन्होंने त्वरित निर्णय लेकर 7 दिन की मोहलत दी और यह भी स्पष्ट किया कि समयसीमा के भीतर स्कैनिंग न होने पर स्कूलों को किताबें नहीं मिलेंगी।

अध्यक्ष श्री पांडेय ने मुख्यमंत्री के निर्णय को शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य में सभी छात्रों को समय पर किताबें दिलाने की दिशा में निर्णायक होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...