CG NEWS: जांजगीर-चांपा में 2 करोड़ की ब्राउन शुगर, गांजा और नशीली दवाएं जलाकर नष्ट, भट्ठी में किया गया डिस्पोजल

Date:

जांजगीर-चांपा। विश्व नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत लाखों रुपए की अवैध मादक सामग्रियों को Furnace में जलाकर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई को देख लोगों ने भी पुलिस की सराहना की और नशे के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

जांजगीर-चांपा। जिले में 12 जून से 26 जून 2025 तक नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत अलग-अलग जागरूकता और सख्त कार्रवाई अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में विश्व नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, चांपा के PIL कोटाडबरी प्लांट (भट्ठी) में जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जप्तशुदा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को जलाकर नष्ट किया गया

ड्रग डिस्पोजल समिति जांजगीर-चांपा की निगरानी में कुल 45 प्रकरणों में जब्त 88.644 किलोग्राम गांजा, 5068 नग नशीली टेबलेट, 38 नग सिरप और 880.63 ग्राम ब्राउन शुगर को Furnace में जलाया गया।

बताया जा रहा है कि इन नशीले पदार्थों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए थी।

अधिकारियों की मौजूदगी:

इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य और इंडस्ट्रीज प्रबंधन मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया को विधिवत तरीके से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संपन्न किया गया।

पुलिस का संदेश:

जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भतीजे अजित के निधन पर भावुक चाचा शरद पवार का बयान, कहा – इसमें कोई राजनीति नहीं …

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे कद्दावर चेहरों में...

CG ACCIDENT: बस-ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर, 20 से अधिक यात्री घायल

CG ACCIDENT: रामानुजगंज: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343...