Encounter in Abujhmad: अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सलियों के शव लेकर लौटे जवान

Encounter in Abujhmad: नारायणपुर. नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए हैं. दोनों माओवादियों के शव लेकर कुछ जवान जिला मुख्यालय लौटे हैं. शवों को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में रखा गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Encounter in Abujhmad: यह मुठभेड़ नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में चल रही है. इस ऑपरेशन में डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और STF के जवान शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोहकमेटा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसी सूचना के आधार पर जवानों को नक्सल ऑपरेशन पर निकाला गया था. बुधवार की रात जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. वहीं सुबह जब जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो 2 नक्सलियों के शव बरामद हुए. आज सुबह भी गोलीबारी हुई है. फिलहाल फोर्स मौके पर मौजूद है.
READ MORE: – छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर
Encounter in Abujhmad: बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में दो महिला माओवादी ढेर हुई है. माड़ डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. दो महिला माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सर्चिंग में एक इंसास राइफल, एक .315 बोर हथियार, मेडिकल किट और नक्सली सामग्री मिली है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.