RAIPUR BREAKING : इंदौर दौरे से लौटी महापौर मीनल चौबे, कहा – रायपुर को भी इंदौर की तरह रखेंगे साफ

RAIPUR BREAKING :महापौर मीनल चौबे इंदौर दौरे से लौट आई है। इस दौरान उन्होंने रायपुर को भी इंदौर की तरह साफ़ करने की बात कही । साथ ही कहा की रायपुर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक जल्द ही लगेगी। रायपुर में अब गीला और सूखा कचरा को अब सख्ती से अलग अलग कलेक्शन कराया जाएगा । वहीं रायपुर में सारी खुली नालियां अब कवर किया जाएगा और इन सभी कार्यों के मौनाईटरिंग का जिम्मा एनजीओ की महिलाओं को दिया जाएगा।