Shubhanshu Shukla Axiom-04 Mission:अंतरिक्ष से आया शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश, कहा- ‘मेरे कंधे पर तिरंगा… जय हिंद, जय भारत’

Date:

Shubhanshu Shukla Axiom-04 Mission: नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद नासा और इसरो का साझा मिशन Axiom-04 अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया है। स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) समेत 4 लोगों को लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर चुका है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट कल शाम 4 बजे (अमेरिकी समय के अनुसार सुबह 7 बजे) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में डॉक करेगा।

नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुए Axiom-04 मिशन की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। वहीं, अंतरिक्ष का रुख करने से पहले शुभांशु की मां ने उन्हें दही-चीनी खिलाई। साथ ही शुभांशु ने सभी देशवासियों के लिए अंतरिक्ष से खास संदेश भेजा है।

पहली तस्वीर आई सामने
स्पेस एक्स ने सोशल मीडिया पर Axiom-04 मिशन की पहली तस्वीर साझा की है, जिसमें सभी अंतरिक्ष यात्रियों को एक-साथ बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर में शुभांशु शुक्ला के अलावा पैगी व्हिटसन, स्लावोश उजनांस्की-विस्निएवस्की और टिबोर कपु को देखा जा सकता है।

मेरा इंतजार करना: शुभांशु शुक्ला


अंतरिक्ष के लिए रवाना होने के पहले शुभांशु ने अपने माता-पिता से कहा, “मेरा इंतजार करना मैं आता हूं।” Axiom-04 मिशन की लॉन्चिंग से पहले शुभांशु की मां ने उन्हें वीडियो कॉल से दही-चीनी खिलाई। साथ ही सभी घर वालों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दीं।

अंतरिक्ष से शुभांशु का पहला संदेश
IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से अपना पहला संदेश भेजा है। शुभांशु ने भारत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियों। काफी साल बाद हम फिर वापस अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। कमाल की राइड है। मेरे साथ मेरे कंधे पर तिरंगा है। जय हिंद, जय भारत”

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related