Trunk Murder Case : सुटकेश में मिली लाश की हुई पहचान, दो आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार…

Date:

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पहचान किशोर पैकरा के रूप में हुई है और हत्या के आरोप में दो संदिग्धों, अंकित उपाध्याय और शिवानी उपाध्याय, को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का कारण पैसे का लेनदेन था। सूत्रों के अनुसार, आरोपी अंकित उपाध्याय, जो पेशे से वकील है, ने किशोर पैकरा की हत्या की। मृतक का शव एक स्टील के ट्रंक में सूटकेस के अंदर सीमेंट डालकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।

ट्रंक खरीदने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस ने जांच के दौरान गोलबाजार पेटीलाइन के ट्रंक विक्रेता शब्बीर से पूछताछ की। शब्बीर ने बताया कि एक युवक और युवती ने सुबह-सुबह ट्रंक खरीदा था। उन्होंने संदिग्धों के हुलिए की जानकारी पुलिस को दी, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ी। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों को ट्रंक खरीदते और एक फर्जी नंबर प्लेट वाली ऑल्टो कार में ले जाते देखा गया। पुलिस ने इस कार को बरामद कर लिया है, जो हत्या में इस्तेमाल की गई थी।

दिल्ली में हुई गिरफ्तारी

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों संदिग्ध, अंकित और शिवानी, घटना के बाद दिल्ली भाग गए थे। रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से दोनों को हिरासत में लिया है। दोनों इंद्रप्रस्थ में किराए के मकान में रह रहे थे। फिलहाल, पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है, और हत्या के पीछे के पूरे माजरे का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...