CG ACCIDENT BREAKING: 90 यात्रियों से भरी जगदलपुर से रायपुर आ रही बस पलटी, मची अफरा तफरी …

Date:

CG ACCIDENT BREAKING: जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर में आज बड़ा हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जगदलपुर से 50 किमी दूर घोड़ा गांव के जंगल के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा कि बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी, जिसमें करीब 90 यात्री सवार थे. इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है.

 

 

जानकारी के मुताबिक, बस महिंद्रा ट्रेवल्स की है. बस ड्राइवर ओवरटेक की कोशिश कर रहा था, तभी चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. एक यात्री का पीठ फ्रैक्चर हुआ है और कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच में पता चलेगा कि क्या हादसे की वजह चालक की लापरवाही थी या कोई तकनीकी खराबी है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...

CG NEWS: अब रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को जाना जाएगा मूकमाटी एक्सप्रेस के नाम से

CG NEWS: डोंगरगढ़। जबलपुर से रायपुर चलने वाली इंटरसिटी...