Trending Nowदेश दुनियाशहर एवं राज्य

AHMEDABAD PLANE CRASH : 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव भी न रोक सका हादसा ! ये थे प्लेन के पायलट

AHMEDABAD PLANE CRASH : Even 8200 hours of flying experience could not prevent the accident! These were the pilots of the plane

अहमदाबाद, 12 जून 2025। AHMEDABAD PLANE CRASH अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान AI171 को दो अनुभवी पायलट उड़ा रहे थे। जैसे-जैसे हादसे की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे विमान से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। इस फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी, जो एक वरिष्ठ पायलट हैं और उनके पास 8200 घंटे से अधिक उड़ान अनुभव है। उनके साथ को-पायलट यानी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर मौजूद थे।

कौन हैं कैप्टन सुमीत सभरवाल?

AHMEDABAD PLANE CRASH कैप्टन सुमीत सभरवाल एअर इंडिया के वरिष्ठ पायलटों में गिने जाते हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का व्यापक अनुभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई वर्षों से बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को ऑपरेट कर रहे हैं। इस फ्लाइट AI171 की जिम्मेदारी भी उनके पास ही थी, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी।

को-पायलट क्लाइव कुंदर की भूमिका

फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर एक कुशल और प्रशिक्षित को-पायलट हैं। वे भी कई वर्षों से एअर इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर सेवाएं दे चुके हैं।

हादसे से पहले क्या हुआ?

AHMEDABAD PLANE CRASH यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद मेघानीनगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान में तकनीकी गड़बड़ी देखी गई, जिसके बाद वह तेजी से नीचे गिरा और ज़मीन से टकराने के साथ ही उसमें भीषण आग लग गई।

242 लोग थे सवार

इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। दो पायलट – सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर – फ्लाइट को ऑपरेट कर रहे थे।

राहत और बचाव कार्य जारी

AHMEDABAD PLANE CRASH फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के कारणों की गहन जांच DGCA और एयर इंडिया की टीमें कर रही हैं।

 

 

 

 

 

Share This: