AIR INDIA AI171 PASSENGER LIST : अहमदाबाद विमान हादसे में सामने आई पैसेंजर प्रोफाइल, 169 भारतीय समेत 242 लोग थे सवार

AIR INDIA AI171 PASSENGER LIST : Passenger profile revealed in Ahmedabad plane crash, 242 people including 169 Indians were on board
रायपुर, 12 जून 2025। AIR INDIA AI171 PASSENGER LIST अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश के बाद अब सवार यात्रियों की नागरिकता के आधार पर जानकारी सामने आई है। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे के बाद जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में यात्रियों की राष्ट्रीयता इस प्रकार बताई गई है :
🇮🇳 भारतीय नागरिक : 169 यात्री
🇬🇧 ब्रिटिश नागरिक : 53 यात्री
🇵🇹 पुर्तगाली नागरिक : 7 यात्री
🇨🇦 कनाडाई नागरिक : 1 यात्री
हादसे की स्थिति
AIR INDIA AI171 PASSENGER LIST विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो अहमदाबाद से टेक ऑफ करने के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर इलाके के पास क्रैश हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, विमान में आग लग गई थी और वह सीधे एक रिहायशी क्षेत्र के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सरकार की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बातचीत की और तत्काल अहमदाबाद रवाना होने के निर्देश दिए। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एयर इंडिया की पुष्टि
AIR INDIA AI171 PASSENGER LIST एयर इंडिया ने भी अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से फ्लाइट क्रैश की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच जारी है, विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।