Trending Nowशहर एवं राज्य

MODI JAMMU RAIL LAUNCH : चिनाब ब्रिज पर मोदी, कश्मीर को जोड़ने निकली वंदे भारत!

MODI JAMMU RAIL LAUNCH : Modi on Chenab Bridge, Vande Bharat set out to connect Kashmir!

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब आर्च ब्रिज और देश के पहले केबल स्टे रेलवे ब्रिज अंजी पुल का उद्घाटन किया। पीएम इंजन में सवार होकर चिनाब पुल से अंजी ब्रिज तक पहुंचे, जहाँ उन्होंने रेलवे अधिकारियों से परियोजना की विस्तृत जानकारी ली।

इसके बाद पीएम मोदी कटरा रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ से उन्होंने कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन 7 जून से नियमित संचालन में आ जाएगी और हफ्ते में 6 दिन चलेगी।

ये रहे वंदे भारत ट्रेन से जुड़े मुख्य बिंदु –

रूट : कटरा से श्रीनगर (फिलहाल बनिहाल तक स्टॉप)

चेयर कार किराया : ₹715

एग्जीक्यूटिव क्लास किराया : ₹1320

समय की बचत : 10 घंटे की सड़क यात्रा अब सिर्फ 3 घंटे में।

वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की और रेल कर्मचारियों से भी मुलाकात की। वे अब कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जहाँ वे 46 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

Share This: