
Covid Case in CG: रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीते 24 घंटो में राजधानी रायपुर में फिर 5 और बिलासपुर में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब तक कुल 28 मामले सामने आए, जिनमें से 6 मरीज वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हो गए हैं. 1 मरीज ICU में हैं और अन्य 21 होम-आइसोलेशन में हैं. कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 28 है. कोरोना मरीजों में कुछ छोटे बच्चे भी शामिल हैं.
बता दें, कोरोना मरीजों में से केवल 2 की ही ट्रेवल डिस्ट्री रही है. वे उड़ीसा राज्य से लौटने के बाद टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बाकी 28 मरीज अपने लोकल जगहों से इस वायरस के संक्रमण में आए हैं. वहीं कहा जा रहा है की कोरोना का नया वैरिएंट धूम्रपान करने वालों और मधुमेह रोगियों के लिए खतरनाक