BILASPUR : स्कूलों के लिए स्वीकृत बजट पर बैठे अफसर, कलेक्टर ने D.E.O. समेत तीन अफसरों को नोटिस थमाया

BILASPUR : Officers sitting on the budget approved for schools, Collector served notice to three officers including D.E.O.
बिलासपुर. BILASPUR सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए स्वीकृत बजट के बावजूद काम शुरू नहीं होने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र के पहले स्कूलों में कक्षों की कमी को दूर करने के लिए बजट स्वीकृत किया था, लेकिन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) के अफसरों ने फाइलों को दबाकर रख दिया। नतीजतन, काम शुरू ही नहीं हो सका।
BILASPUR मामला सामने आने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने डीईओ अनिल तिवारी, सिविल सेक्शन इंचार्ज चंद्रभान ठाकुर और एडीपीओ रामेश्वर जायसवाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा है कि बजट जारी होने के बावजूद फाइलें निर्माण एजेंसी तक क्यों नहीं पहुंचाई गईं और काम में देरी क्यों की गई। तीनों अधिकारियों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
BILASPUR जब राज्य कार्यालय के अफसरों ने प्रगति रिपोर्ट और ऑनलाइन स्टेटस चेक किया तो पाया कि बजट अब तक ‘अनयूज्ड’ पड़ा है। यानि फाइल निर्माण एजेंसी तक पहुंची ही नहीं। यह लापरवाही तब सामने आई जब शासन से 18 स्कूलों में कक्ष निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया था।
बारिश में बढ़ेगी बच्चों की परेशानी
BILASPUR अफसरों की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ सकता है। बारिश के दिनों में पढ़ाई बाधित हो सकती है और स्कूलों में जगह की कमी की समस्या और गंभीर हो सकती है।
कलेक्टर की सख्ती से हड़कंप
BILASPUR कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।