chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

TS SINGHDEO : स्कूलों के युक्तियुक्तकरण पर सियासत गरमाई, सिंहदेव का तीखा हमला, कहा- सरकार इस्तीफा दे या शिक्षा निजी हाथों में सौंप दे

TS SINGHDEO : Politics heated up over rationalization of schools, Singhdev’s sharp attack, said- Government should resign or hand over education to private hands

रायपुर। TS SINGHDEO छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के 10,463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण के निर्णय पर सियासी घमासान छिड़ गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने सरकार की इस नीति को अन्यायपूर्ण करार देते हुए तीखा हमला बोला है। सिंहदेव ने कहा कि यह फैसला अव्यवहारिक ही नहीं, बल्कि प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य के साथ क्रूर मज़ाक है।

टीएस सिंहदेव ने कहा, “अगर सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अक्षम है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए, या फिर शिक्षा व्यवस्था को निजी क्षेत्र के हवाले कर देना चाहिए।” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि दो शिक्षक, पहली से पांचवीं तक की 18 कक्षाओं को कैसे संभाल पाएंगे? यह सरासर अमानवीय और शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है।

TS SINGHDEO गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी कर प्रदेश के कम दर्ज संख्या वाले स्कूलों को बंद करने और एक ही परिसर में संचालित शालाओं को मर्ज करने की योजना बनाई है। नए सेटअप के तहत 60 से कम छात्रों वाले प्राथमिक स्कूलों में 1 प्लस 1 शिक्षक, जबकि मिडिल स्कूलों में 1 प्लस 3 शिक्षक का प्रावधान किया गया है। यह वही नीति है, जो 2008 में लागू की गई थी।

शिक्षाविदों और अभिभावकों ने भी जताई चिंता

सिंहदेव के इस बयान के बाद कई शिक्षाविद और अभिभावक भी सरकार की योजना पर चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि इस फैसले से ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ेगा। शिक्षकों की कमी और संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

TS SINGHDEO हालांकि, सरकार का दावा है कि यह फैसला संसाधनों के बेहतर उपयोग और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से लिया गया है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध का सामना कैसे करती है और क्या यह नीति वास्तव में जमीनी स्तर पर शिक्षा व्यवस्था को सुधार पाएगी या नहीं।

 

 

Share This: