JYOTI MALHOTRA CONFESSION: Jyoti Malhotra’s confession, the whole game was being run on Pakistani instructions
नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस, NIA, IB और सैन्य खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने कबूल किया है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में सामने आया है कि ज्योति की पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात 2023 में दिल्ली में हुई थी। इसके बाद वह दो बार पाकिस्तान गई और पाक खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आई।
क्या-क्या कबूला ज्योति ने?
ज्योति ने जांच एजेंसियों को बताया
• “मेरे यूट्यूब चैनल का नाम ‘Travel With-Jo’ है।
• मेरा पासपोर्ट नंबर 5609** है।
• 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लेने दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग गई थी।
• वहीं मेरी मुलाकात दानिश से हुई।
• दानिश का मोबाइल नंबर लेकर मैंने बातचीत शुरू की और फिर पाकिस्तान यात्रा की।
• वहां दानिश ने मुझे अली हसन से मिलवाया, जिसने मेरी पाक खुफिया अधिकारियों शाकिर और राणा शहबाज से मुलाकात करवाई।
• मैंने शाकिर का नंबर ‘जट रधांवाश्’ के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो।
• लौटने के बाद मैं व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट पर लगातार संपर्क में रही।”
एजेंसियों को संदेह
पूछताछ के दौरान एजेंसियों को दो मुख्य मकसदों की आशंका है –
1. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के ज़रिए खुफिया नेटवर्क बनाना
2. भारत सरकार और सिस्टम को बदनाम कर पाकिस्तान को फायदा पहुँचाना
जांच के प्रमुख सवाल
• क्या पाकिस्तान यात्रा केवल आध्यात्मिक थी या साजिश?
• एहसान डार (दानिश) से पहचान किसने कराई?
• क्या उसे डिजिटल या आर्थिक मदद मिली?
• पहलगाम हमले के बाद बनाए गए वीडियो का निर्देश किसी पाकिस्तानी हैंडलर से मिला?
टूटा मोबाइल बना सुराग
पूछताछ के दौरान एक टूटा हुआ मोबाइल मिला है, जिसे फॉरेंसिक टीम को सौंपा गया है। इसमें से डिलीट किया गया डेटा रिकवर करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई अहम सबूत मिल सकते हैं।
अब तक 12 गिरफ्तारियां
पिछले 15 दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 12 लोग पाकिस्तानी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं। हरियाणा की एसीएस (गृह) सुमिता मिश्रा ने बताया कि कई यूट्यूब चैनलों की गहन जांच चल रही है। पुलिस मुख्यालय और CID के स्तर पर सोशल मीडिया निगरानी सेल काम कर रहा है।
