देश दुनियाTrending Now

Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई की मार, अब कामधेनु और वेरका ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Milk Price Hike: बिलासपुर। प्रदेश में दूध खरीदने वाले ग्राहकों को अब अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। कामधेनु समेत वेरका ब्रांड के दूध का मूल्य दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है। अब ग्राहकों को दूध 62 रुपये प्रति लीटर के बजाय 64 रुपये में मिलेगा। वेरका ने सभी तरह के दूध की कीमतों में दो रुपये बढ़ोतरी की है, जबकि कामधेनु हितकारी मंच ने दूध की कीमतों में एक ही श्रेणी के दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।

शुक्रवार से की गई बढ़ोतरी

शुक्रवार से प्रदेश में पैकेट बंद दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पहले 60 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला वेरका टोंड दूध अब 62 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।

वेरका फुल क्रीम दूध जो 72 रुपये प्रति लीटर था, अब 74 रुपये प्रति किलो में मिलेगा। मेट्रो दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। मेट्रो दूध की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इन जिलों में खूब बिकता है कामधेनु दूध

वहीं कामधेनु हितकारी मंच बिलासपुर के व्यासधेनु दूध के दाम भी 62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 64 रुपये हो गए हैं। कामधेनु दूध बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला में बेचा जाता है। इनकी दैनिक खपत 45 हजार लीटर है। इसमें से 30 हजार लीटर सप्लाई जाती है, जबकि 15 हजार लीटर से विभिन्न उत्पाद बनाए जाते हैं।

Share This: