रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त ने सुचारु ग्रीष्मकालीन पेयजल आपूर्ति करने के लिए विद्युत पावर कम्पनी के अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र

रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप ने छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कम्पनी मर्यादित रायपुर के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था अंतर्गत जलप्रदाय के समय विद्युत सप्लाई बंद रखने अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश देने कहा है, ताकि ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके.
आयुक्त ने कहा है कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की आवश्यकता में वृद्धि होने के कारण आम नागरिकों द्वारा टूल्लू पंप का उपयोग कर पेयजल की आपूर्ति की जाती है, जिसके कारण अंतिम छोर में स्थित घरों तक पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति नही हो पाती है, जिससे लगातार अस्थायी जलसंकट के संबंध में शिकायते प्राप्त हो रही है. ग्रीष्मकाल में सभी नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलप्रदाय की समयावधि प्रातः 6:15 से 6:45 एवं सायं 6:15 से 6:45 बजे तक प्रतिदिन 1 मई से 15 जून 2025 तक प्रभावित स्थानों पर विद्युत सप्लाई बंद रखा जाना उचित होगा। जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल सप्लाई के दौरान पावर सप्लाई बंद करने हेतु प्रभावित क्षेत्रों
की जानकारी निम्नानुसार है:=
मोचीपारा, सूर्यानगर, डबरापारा
बुनियाद नगर, विजय नगर, सतनामीपारा,बधवा तालाब पार का क्षेत्र, केबिनपारा रामेश्वर नगर
दीनदयाल नगर, आकाश गैस गोडाउन का क्षेत्र, संत कबीरदास वार्ड के 03यतियतन लाल गार्ड के 04 बंजारी माता यार्ड के 05
नेताजी कन्हैया लाल बंजारी वार्ड क्रमांक 15, नगर पटटी शिवानंद नगर,वीर शिवाजी वार्ड के 16
ठक्कर बापा वार्ड क 17,
बाल गंगाधर तिलक वार्ड के 18
शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30,
मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 47,
ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 44,
डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड 42,आदर्श नगर, महेश कालोनी,पुराना श्रीनगर क्षेत्र,
दीक्षा नगर, तुलसी नगर, पार्वती नगर, प्रेम नगर गुद्धियारी
शिवानंद नगर सेक्टर 03, 04,
अशोक नगर, उपरधारा, हनुमान पारा, दुर्गा नगर, गंगा नगर,
न्यू शांति नगर, खम्हारडीह
श्याम नगर, सिविल लाइन
जय काली चौक बलदाई गली
धोबीपारा सामुदायिक भवन, धोबीपारा, पंचपथ पारा चौक,
सारथी चौक, मठपारा कुम्हारा पारा आदर्श नगर के पास, मठपारा बजरंग चौक, दोमर पारा, गभरापारा झूमुक लाल महोबिया स्कूल के पास,
हनुमान नगर चन्द्रशेखर नगर,
करण नगर, पी एस सिटी नगर, जोन क्रमांक 5 भक्त माता कर्मा वार्ड 67 पण्डित वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66, डा. खूबचंद बघेल वार्ड 68, मोरेश्वर राय गद्रे वार्ड 59
चन्द्रशेखर आजाद वार्ड 60
जोन क्रमांक 6 शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62, शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63
महामाया मंदिर वार्ड 65
शहीद मनमोहन सिंह वार्ड 23
7 सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड 24, शहीद नायक वार्ड 3, डा. ए.पी जे. अब्दुल कलाम चार्ड क्रमांक 19, रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 माधय राव सत्रे वार्ड 69,
कुशाभाउ ठाकरे यार्ड क्र. 07 डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड क्र. 11
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रं. 51
श्रीराम नगर शिव नगर,
पूरा क्षेत्र, संतोषी नगर क्षेत्र,
मठपुरैना क्षेत्र, संजय नगर क्षेत्र,
टिकरापारा क्षेत्र, मठपारा क्षेत्र,
महंत तालाब क्षेत्र, ज्योति नगर, आम बगीचा क्षेत्र, गोपाल नगर गली नं.01 एवं 02, गोकुल नगर गली नं. 05
खपरा भटटी, भीम नगर, संकल्प वाटिका क्षेत्र, बगीचा क्षेत्र
प्रीतम नगर, छोटा अशोक नगर, बडा अशोक नगर, विकास नगर
साई नाथ कालोनी, छोटा भवानी नगर, बड़ा भवानी नगर क्षेत्र
सत्यम विहार कालोनी क्षेत्रांतर्गत गली नं. 01 से 05 तक, यादव
शिवाजी नगर, द्वारिका विहार, दया नगर दुबे कॉलोनी, कापा बस्ती
ब्रम्हदेव नगर, सूरज नगर.