DURG SSP DISMISSES CONSTABLE : गांजा तस्करी मामले में जब्त गांजा गायब करने वाले आरक्षक को SSP ने किया बर्खास्त

DURG SSP DISMISSES CONSTABLE : SSP dismissed the constable who made the seized ganja disappear in the ganja smuggling case
दुर्ग, 27 अप्रैल 2025। DURG SSP DISMISSES CONSTABLE दुर्ग जिले में गांजा तस्करी के प्रकरण में जब्त सामग्री में हेराफेरी करने वाले पुलिस आरक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरोपी आरक्षक विजय कुमार धुरंधर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले इस मामले में तत्कालीन एसपी जितेंद्र शुक्ला ने उसे निलंबित कर दिया था।
DURG SSP DISMISSES CONSTABLE पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, आरक्षक विजय कुमार धुरंधर डायल 112 टीम में ड्यूटी पर था। 3 मार्च 2025 को उसे सूचना मिली थी कि एक वाहन में गांजा तस्करी हो रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो सफेद और एक लाल बोरी में पैक तीन बोरियां गांजा जब्त किया था।
DURG SSP DISMISSES CONSTABLE जांच के बाद सामने आया कि आरक्षक विजय कुमार धुरंधर ने वाहन चालक अनिल कुमार टंडन के साथ मिलकर लाल बोरी में रखे तीन पैकेट गांजा को झाड़ियों में छिपा दिया था। बाद में उसे औंधी क्षेत्र स्थित अपने मकान में छिपाकर रखा।
जब गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने इस पूरे हेरफेर का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक अनिल टंडन से भी पूछताछ कर आरक्षक के घर से गायब गांजा बरामद कर लिया।
DURG SSP DISMISSES CONSTABLE घटना के उजागर होने के बाद तत्कालीन एसपी के निर्देश पर आरोपी आरक्षक और चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। अब दुर्ग के नए एसएसपी विजय अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी आरक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
पुलिस ने साफ किया है कि विभाग में अनुशासनहीनता और आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।