BHARATMALA SCAM : EOW ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज जब्त

Date:

BHARATMALA SCAM : EOW arrested 4 people, seized property documents worth crores

रायपुर। BHARATMALA SCAM छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को प्रदेशभर में करीब 18 से 20 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, ज्वेलरी, कैश और जमीनों के कागजात बरामद किए गए। शनिवार को इस घोटाले से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सेजबहार में प्राइवेट दफ्तर सील

BHARATMALA SCAM कार्रवाई के दौरान राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित आशीष तिवारी के प्राइवेट दफ्तर को सील कर दिया गया। यहां से अधिकारियों ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं, जो घोटाले से जुड़े अहम सुराग दे सकते हैं।

यहां पड़े थे छापे

सूत्रों के मुताबिक, जिन स्थानों पर छापेमारी हुई उनमें शामिल हैं :

अमरजीत सिंह गिल (ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुर्ग)

हरजीत सिंह खनूजा (ठेकेदार, लॉ विष्टा सोसाइटी, रायपुर)

जितेंद्र कुमार साहू (पटवारी, अभनपुर)

दिनेश कुमार साहू (पटवारी, माना बस्ती, रायपुर)

निर्भय कुमार साहू (SDM, अटलनगर नवा रायपुर व नरहरपुर, कांकेर)

हरमीत सिंह खनूजा (ठेकेदार, महासमुंद)

योगेश कुमार देवांगन (जमीन दलाल, अश्विनी नगर, रायपुर)

बसंती घृतलहरे (अभनपुर, रायपुर)

अमरजीत सिंह गिल (बैंक कर्मचारी, ICICI बैंक, दुर्ग)

रोशन लाल वर्मा (RI, कचना, रायपुर)

विजय जैन (कारोबारी, गोलबाजार व टैगोर नगर, रायपुर)

उमा तिवारी (महादेव घाट, रायपुर)

दशमेश (तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर)

लखेश्वर प्रसाद किरण (तहसीलदार, कटघोरा व बिलासपुर)

शशिकांत कुर्रे (तहसीलदार, माना बस्ती व अभनपुर)

लेखराम देवांगन (पटवारी, सेजबहार, रायपुर)

कई बड़े खुलासों की उम्मीद

BHARATMALA SCAM, EOW की टीम बरामद दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...