Pahalgam terror attack: पहलगाम अटैक पर झारखंड के मंत्री ने हिमाचल के सीएम से मांगा का इस्तीफा, अजब- गजब बयान सोशल मीडिया पर वायरल

Pahalgam terror attack: एक तरफ पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश गंभीर है, शहर-शहर में रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. वहीं झारखंड सरकार में मंत्री सिदिव्य सोनू ने अजीबोगरीब मांग कर दी है. उन्होंने इस घटना के लिए हिमाचल को जिम्मेदार बताते हुए वहां के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग लिया है. उनकी इस मांग पर सोशल मीडिया में लोग खूब मजे ले रहे हैं. कई लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि मंत्री जी को यही नहीं पता कि पहलगाम हिमाचल में है कि कश्मीर में.
Pahalgam terror attack: झारखंड सरकार में सुदिव्य कुमार सोनू नगर विकास एवं आवास विभाग के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हैं. कई लोग तो उन्हें ज्ञान बढ़ाने की भी सलाह दे रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकियों ने मजहब पूछकर 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर शहर-शहर और गांव-गांव में रैलियां निकल रही हैं और लोग इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का यह अजीबोगरीब बयान आया है. उन्हें लगा कि पहलगाम कश्मीर में नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश में है.
Jharkhand Tourism Minister Sudivya Kumar Sonu thinks #Pahalgam is in Himachal Pradesh. Demands HP CM Sukhu’s resignation over the terror attack. JMM and Congress are part of INDIA bloc. pic.twitter.com/Q7Cp2Q70kL
— Rakesh Mohan Chaturvedi (@_Rakesh_RC) April 25, 2025
अपने लोगों की सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप
Pahalgam terror attack: इसलिए उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस्तीफा मांग लिया. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू यहीं नहीं रूके, उन्होंने सीएम सुक्खू पर आरोप लगाया कि वह राज्य में अपने लोगों की सुरक्षा में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की यह मांग सोशल मीडिया में सुर्खियों में है. लोग उनकी इस मांग पर खूब मजे ले रहे हैं. उन्हें ज्ञान बढ़ाने की सलाह दी जा रही है. कई लोगों ने तो उन्हें ऐसे गंभीर वक्त में ऐसी हल्की बातें कहने से बाज आने की सलाह दी है.