RAIPUR CRIME : शादी में आई 8 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी युवक फरार

RAIPUR CRIME: Attempt to rape an 8-year-old innocent girl who came to a wedding, accused youth absconding
रायपुर, 23 अप्रैल। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मामा की शादी में शामिल होने आई 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी और घर के पास ही खेल रही थी। इसी दौरान पास में किराए से रहने वाला एक मुस्लिम युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की। इधर, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है और मनोवैज्ञानिक परामर्श की व्यवस्था की गई है। आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।
टिकरापारा थाना प्रभारी का बयान –
“घटना गंभीर है। बच्ची की सुरक्षा और जांच हमारी प्राथमिकता है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”