Naxalite News : बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ में ढेर हुए माओवादी की तस्वीर आई सामने, राइफल समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

Date:

Naxalite News : बीजापुर. छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा पूरी ताकत से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों ने केरपे-तोड़समपारा के जंगल में मुठभेड़ में 3 लाख के इनामी नक्सली वेल्ला वाचम को मार गिराया है. वेल्ला वाचम गुण्डीपुरी आरपीसी का मिलिशिया प्लाटून कमांडर था.

Naxalite News : दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना तंत्र से पता चला था कि केरपे- तोड़समपारा के जंगल पहाड़ में माओवादियों की उपस्थिति की है. थाना बेदरे एवं CAF 9/E Coy की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई. इस बीच नक्सली पहले से ही घात लगाए बैठे थे और जैसे ही जवान वहां पहुंचे उनपर अंधाधुंध फायरिंग की गई. अभियान के दौरान सुरक्षा बलो ने जवाबी कार्रवाई में 1 हार्डकोर माओवादी को ढेर कर दिया. ढेर नक्सली अंबेली ब्लास्ट की घटना में शामिल था.

Naxalite News :सर्च अभियान के दौरान जवानों ने मौके से 1 नग 315 बोर Rifle, राउंड, पोच, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया है. वर्ष 2025 में बीजापुर जिला अंतर्गत सुरक्षा बलों ने विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर बीते 112 दिनों में कुल 87 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किया है. वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 213 माओवादियो को गिरफ्तार करने मे सुरक्षा बलो को सफलता मिली और 179 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्समर्पण किया है.

Naxalite News :पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 112 दिनों में कुल 125 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये. सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात DRG/STF/CoBRA/CRPF/BSF/ITBP/CAF/ Bastar Fighters & अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Promotion Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को पदोन्नति, वेतनमान में हुई बढ़ोतरी

Promotion Breaking : रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा...