NAXAL ENCOUNTER : 1 करोड़ का इनामी विवेक समेत 8 नक्सली ढेर ! नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

NAXAL ENCOUNTER : 8 Naxalites including Vivek, who had a bounty of 1 crore on his head, killed! Major action against Naxalites
रायपुर/बोकारो। NAXAL ENCOUNTER झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को बोकारो के लुगू पहाड़ की तलहटी में झारखंड पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली ‘विवेक’ समेत 8 नक्सली मारे गए।
NAXAL ENCOUNTER यह मुठभेड़ सोसो टोला के पास जंगल में हुई, जहां पुलिस को नक्सलियों के ठहरने की सूचना मिली थी। पुलिस बल के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम ने दिया।
झारखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में से कई पर इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
NAXAL ENCOUNTER झारखंड के डीजीपी ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ में मारा गया नक्सली विवेक, एक करोड़ का इनामी था। फिलहाल जंगल से 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
आईजी अभियान ए.वी. होमकर ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
NAXAL ENCOUNTER यह मुठभेड़ झारखंड पुलिस की नक्सल उन्मूलन के खिलाफ चल रही सघन रणनीति का बड़ा परिणाम मानी जा रही है।