CG CONGRESS DHARNA : बढ़ती अपराध दर पर कांग्रेस का वार, 21 अप्रैल को सीएम आवास के सामने धरना …

CG CONGRESS DHARNA : Congress’s attack on rising crime rate, Dharna in front of CM’s residence on 21st April…
रायपुर। CG CONGRESS DHARNA छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी। इसके लिए रायपुर के राजीव भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की।
CG CONGRESS DHARNA बैठक में रायपुर जिले के सभी वरिष्ठ नेता, ब्लॉक अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान आगामी धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। दीपक बैज ने कहा कि महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों को लेकर पार्टी जनता की आवाज उठाएगी और धरना को ऐतिहासिक बनाएगी।
कांग्रेस नेताओं की दिखी एकजुटता
CG CONGRESS DHARNA इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें सत्यनारायण शर्मा, मलकित सिंह गैटू, विकास उपाध्याय, सुशील आनंद शुक्ला, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महेन्द्र सिंह छाबड़ा, प्रमोद चौबे, मदन तालेड़ा, आकाश शर्मा, गिरिश दुबे, ऐजाज ढेबर, दीपक मिश्रा, सकलेन कमादार, शिव सिंह ठाकुर, श्री कुमार मेमन, सीमा वर्मा, शारिक रईस खान, अजय अग्रवाल, मो. सिद्दीक, प्रशांत ठेंगड़ी और नवीन चंद्राकर जैसे नाम प्रमुख हैं।
CG CONGRESS DHARNA कांग्रेस ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 21 अप्रैल को पूरी ताकत के साथ धरना स्थल पर जुटें और जनता के मुद्दों के लिए अपनी आवाज बुलंद करें।