Trending Nowशहर एवं राज्य

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO : 2 दलित मजदूरों की दिल दहला देने वाली पिटाई, करंट देकर नाखून और प्राइवेट पार्ट तक खींचे, वीडियो वायरल

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO : 2 Dalit labourers were beaten up horribly, their nails and private parts were pulled out by giving them electric shock, video goes viral

कोरबा। KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां राजस्थान से आए दो दलित मजदूरों को बेहद अमानवीय तरीके से प्रताड़ित किया गया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक संगठनों में आक्रोश है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

करंट, प्लास और बर्बरता – आरोपियों की हैवानियत

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद भांबी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं और कोरबा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरी करने आए थे। आरोपियों ने इन पर चोरी का आरोप लगाकर पहले बेरहमी से पीटा, फिर करंट के झटके दिए, प्लास से उनके नाखून और प्राइवेट पार्ट खींचे।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक गिड़गिड़ाकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। एक युवक बार-बार बोलता है

“मेरे पिताजी को बुला लो… प्लीज छोड़ दो…” जिस पर आरोपी जवाब देते हैं “मर जाएगा तो घर ले जाएंगे!”

आरोपी भी निकले राजस्थान के, घटना के बाद फरार

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO जानकारी के अनुसार, आरोपी भी राजस्थान के ही निवासी हैं और पीड़ितों के परिचित हैं। घटना के बाद दोनों मजदूर किसी तरह वहां से भागकर राजस्थान वापस गांव पहुंचे और वहां के थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना का वीडियो 14 अप्रैल का बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी राजस्थानी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।

जान बचाकर गांव पहुंचे पीड़ित, बताया- एडवांस मांगने पर पीटा

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने काम के एवज में कुछ एडवांस पैसे मांगे थे, जिससे नाराज़ होकर फैक्ट्री मालिकों ने उन्हें चोरी का झूठा आरोप लगाकर बुरी तरह से प्रताड़ित किया।

वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

KORBA DALIT WORKERS TORTURE VIDEO घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस का कहना है कि वीडियो की पुष्टि और आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।

 

 

Share This: