CG BREAKING : बस्तर को नक्सलमुक्त और विकासयुक्त बनाने जुटा शासन, जगदलपुर में संभागीय समीक्षा बैठक जारी

CG BREAKING: Government is trying to make Bastar Naxal free and development oriented, divisional review meeting is going on in Jagdalpur
रायपुर, 16 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय में बस्तर संभाग स्तरीय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक शुरू हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम और प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उपस्थित हैं।
इस समीक्षा बैठक में बस्तर संभाग के आयुक्त, आईजी पुलिस, सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP), जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा आवश्यक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका लाभ सही समय पर पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करना और स्थानीय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना राज्य सरकार का संकल्प है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जमीनी स्तर पर जनता से संवाद बनाए रखें और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति पर विशेष फोकस किया गया। साथ ही, रोजगार, कृषि, वनाधिकार पट्टा वितरण, वनोपज संग्रहण और समर्थन मूल्य योजनाओं की समीक्षा भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कलेक्टरों को विकास कार्यों की मॉनिटरिंग खुद करने, अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करने और समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।