देश दुनियाTrending Now

पश्चिम बंगाल में रामनवमी से पहले तनाव का माहौल, उपद्रवियों ने पूंजा पंडाल और मूर्तियों में लगाई आग

कोलकाता। बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की तैयारियों के बीच उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों का आरोप है कि बदमाशों ने पूजा के पंडाल और मूर्तियों में आग लगा दी। स्थानीय पूजा आयोजकों ने कहा कि हम रात दो बजे तक देखते रहे, फिर सुबह चार बजे देखा कि पंडाल में किसी ने आग लगा दी।

घटना गोबरडांगा थाना क्षेत्र के बरगुम कचहरीबाड़ी इलाके की है। यहां अग्रदूत संघ क्लब चालीस साल से बासंती पूजा का आयोजन करता आ रहा है। सुबह-सुबह क्लब के सदस्यों और पड़ोसियों ने देखा कि पंडाल के पीछे आग जल रही है। मूर्ति का एक हिस्सा जल चुकी है। सुबह खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीपीओ हाबरा और गोबरडांगा थाने की कार्यवाहक थानेदार पिंकी घोष मौके पर पहुंचीं।

पोस्टर को लेकर भी सियासत शुरू

इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हाबरा गोबरडांगा रोड के कचहरी बारी चौराहे इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गोबरडांगा थाना पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रात के अंधेरे में किसने आग लगाई है।

रामनवमी पर नदिया जिले के राणाघाट में निकलने वाली शोभायात्रा से पहले पोस्टरों को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। राणाघाट में लगे ‘सुवेंदु वापस जाओ’ पोस्टर से राजनीति गरम हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने राणाघाट के विश्वास पाड़ा इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय के पास ‘सुवेंदु वापस जाओ’ शब्दों वाला एक पोस्टर देखा। खबर मिलने के बाद राणाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर हटाया। बताते चलें कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं और उनका नदिया में दौरा हैं।

शोभायात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। हावड़ा के जीटी रोड इलाके से शोभायात्रा निकालने की अनुमति उच्च न्यायालय से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है। एहतियात के तौर पर ड्रोन कैमरे से ऊंची इमारतों पर नजर रखी जा रही है।
रास्ते की साफ सफाई का काम जोरों से चल रहा है। लोगों का कहना है कि रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकले, इसे लेकर प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। इस वजह से हम लोगों ने दुकान हटाने का काम शुरू किया है। रामनवमी शोभा यात्रा संपन्न होने के बाद फिर से दुकान लगाएंगे।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: