Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE : पुलिस कस्टडी में मौत मामला: थाना प्रभारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE : Death in police custody case: Station in-charge suspended, orders for judicial inquiry

धमतरी। CG POLICE CUSTODY DEATH CASE छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में दुर्गेश सोनकर की मौत के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। अर्जुनी थाना प्रभारी सनी दुबे को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। एसपी का कहना है कि जांच में अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

7 करोड़ की ठगी का था आरोपी –

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी दुर्गेश सोनकर के खिलाफ धमतरी के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। पीड़ित किसानों ने आरोप लगाया था कि दुर्गेश ने उच्च दाम पर धान खरीदी का झांसा देकर किसानों से धान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब किसानों ने पैसे की मांग की, तो उसने मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया।

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE इसके अलावा, राजनांदगांव के बसंतपुर थाने में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। अर्जुनी पुलिस ने 31 मार्च की शाम को दुर्गेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और रिमांड पर लिया।

थाने में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत –

शाम 6 बजे अर्जुनी थाना लाए जाने के कुछ देर बाद ही दुर्गेश की तबीयत बिगड़ने लगी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप –

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE दुर्गेश सोनकर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाने में पुलिस पिटाई के कारण उसकी मौत हुई। उन्होंने मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का दावा – हार्ट अटैक से हुई मौत –

वहीं, पुलिस का दावा है कि दुर्गेश सोनकर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। हालांकि, इस पूरे मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

एसपी ने क्या कहा? –

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE धमतरी एसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, “अभी न्यायिक जांच जारी है। अगर जांच में कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कर्तव्य जनता की सुरक्षा करना है, न कि किसी के साथ अन्याय करना।”

जांच में कौन-कौन शामिल? –

CG POLICE CUSTODY DEATH CASE एसपी ने स्वतंत्र न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस पूरे प्रकरण की समीक्षा करेगी।

 

 

 

 

 

 

Share This: