chhattisagrhTrending Now

IED Blast : नक्सलियों के प्लांटेड IED की चपेट में आई महिला की हुई मौत

IED Blast : बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के प्लांटेड IED की चपेट में आई महिला की मौत हो गई. इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से महिला का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

दरअसल, उसूर के सोढ़ी पारा निवासी सुशीला सोढ़ी शनिवार शाम महुआ बीनने बोत्तामरका पहाड़ी पर गई थी. इसी दौरान महिला नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गई. विस्फोट में महिला का बुरी तरह से घायल हो गई थी.

IED Blast : नक्सलियों के प्लांटेड IED की चपेट में आई महिला की हुई मौत

बता दें कि बीजापुर के भैरमगढ़ में शनिवार को एक महिला नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई थी. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के नापाक इरादे से भैरमगढ़ के उसपरी गांव में आईईडी को प्लांट किया हुआ था. इस हादसे में महिला का बायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. घायल महिला को भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया.

 

Share This: