chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: सीएसईबी कर्मी 24 से है लापता , गायब होने से पहले लिखा सुसाइड नोट

CG NEWS: कोरबा। सीएसईबी कर्मी गोपाल दास बीते 24 घंटे से लापता है. गायब होने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें विभाग में ही काम करने वाली दो महिला कर्मियों का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. अब परिजन के साथ पुलिसकर्मी कर्मचारी की तलाश में जुटे हैं.

CG NEWS: 33 वर्षीय गोपाल दास ने अपने सुसाइड नोट में शिफ्ट इंचार्ज मैडम लीना और रश्मि उसेंडी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी मौत के जवाबदार केवल और केवल दो महिला कर्मचारी होंगे. कर्मचारी ने लापता होने से पहले इस सुसाइड नोट को अपने परिजनों और स्टाफ कर्मियों को व्हाट्सएप किया था. जिसके बाद परिजनों के संपर्क करने पर मोबाइल बंद बता रहा है.

CG NEWS: अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने गांव से पहुंचे सीएसईबी चौकी पुलिस के पास शिकायत कर लापता युवक की तलाश और कार्रवाई करने की कही बात है. तलाश में जुटे परिजन और पुलिस को अब तक युवक का कुछ पता नहीं चला है.

CG NEWS: सीएसईबी कर्मी 24 से है लापता लापता, गायब होने से पहले लिखा सुसाइड नोट

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: