INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY : इंस्टाग्राम पर हनीट्रैप का जाल, 10 लाख की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार!

INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY : Honeytrap on Instagram, woman who cheated for Rs 10 lakh arrested!
बरेली। INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर लोगों को फंसाने और ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठने वाले एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला सदस्य रजिया अली को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम पर एक गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ठग लिए।
व्यापारी की पत्नी ने दिखाई हिम्मत
INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY व्यापारी को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उसने अपनी पत्नी को पूरे मामले की जानकारी दी। पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां
INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY इससे पहले पुलिस ने इस गिरोह की सरगना माधुरी पाल, रीना उर्फ शीतल, मधु भारती और सत्यवीर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस जांच में पता चला कि मुन्नी नाम की महिला भी इस गिरोह की सक्रिय सदस्य थी, जो लंबे समय से फरार चल रही थी। मुखबिर और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरोह का खुलासा और सतर्कता की अपील
INSTAGRAM HONEYTRAP FRAUD BAREILLY पूछताछ में मुन्नी ने खुलासा किया कि गिरोह की मुखिया माधुरी पाल थी, जो लोगों को हनीट्रैप में फंसाने के तरीके सिखाती थी। रीना उर्फ शीतल और सत्यवीर के बहकावे में आकर मुन्नी भी गिरोह में शामिल हो गई थी। पहले भी वह एक युवक को जाल में फंसाकर जेल जा चुकी थी, लेकिन बाहर आने के बाद उसने फिर से अपराध शुरू कर दिया। अब कोर्ट के आदेश के बाद उसे फिर से जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आम जनता से सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।