SUKMA NAXAL ENCOUNTER BREAKING : सुकमा में बड़ा एनकाउंटर ! सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

SUKMA NAXAL ENCOUNTER BREAKING : Big encounter in Sukma! Security forces killed 15 Naxalites, encounter continues
सुकमा। SUKMA NAXAL ENCOUNTER BREAKING छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के केरलापाल क्षेत्र में आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली के जंगल में यह मुठभेड़ हो रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुष्टि की है कि अब तक 15 नक्सली मारे जा चुके हैं, और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
सुरक्षाबलों का कड़ा जवाब, 15-20 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
SUKMA NAXAL ENCOUNTER BREAKING इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं, जो नक्सलियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या 15 से 20 तक हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
सर्च ऑपरेशन जारी, SP कर रहे निगरानी
सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है। सुकमा पुलिस अधीक्षक खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। स्थिति सामान्य होने के बाद और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
बड़ा अभियान, जवान सुरक्षित
SUKMA NAXAL ENCOUNTER BREAKING यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी बड़े ऑपरेशन का हिस्सा बताई जा रही है। अब तक किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।