Trending Nowशहर एवं राज्य

SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING : मध्य प्रदेश के इस स्थान में 3.5 तीव्रता का भूकंप …

SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING : Earthquake of 3.5 magnitude felt in this place of Madhya Pradesh …

सिंगरौली। SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई और इसका केंद्र 5 किमी की गहराई पर था। यह झटके शाम 4:38 बजे (IST) महसूस किए गए।

SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह हल्का भूकंप था, जिससे किसी तरह का बड़ा खतरा नहीं हुआ।

SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING भूकंप से जुड़ी मुख्य बातें –

स्थान : मध्य प्रदेश का सिंगरौली

तीव्रता : 3.5 रिक्टर स्केल

समय : शाम 4:38 बजे

गहराई : 5 किमी

नुकसान : कोई हानि की खबर नहीं

SINGRAULI EARTHQUAKE BREAKING भूकंप के झटकों के बाद कुछ इलाकों में हल्की दहशत देखी गई, लेकिन स्थिति सामान्य बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तीव्रता का भूकंप आमतौर पर किसी बड़े नुकसान का कारण नहीं बनता।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: