CG NEWS : टुंडरा तहसील में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, महिला पटवारी के पति पर आरोप

CG NEWS : Video of bribery goes viral in Tundra tehsil, woman patwari’s husband accused
बलौदाबाजार। CG NEWS छत्तीसगढ़ के टुंडरा तहसील में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां किसान पंजीयन और त्रुटि सुधार के नाम पर रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला पटवारी रितेश तंवर के पति प्रवीण को घूस लेते हुए देखा जा सकता है। मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, और उन्होंने एसडीएम रामरतन दुबे से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
CG NEWS ग्राम नरधा में किसान पंजीयन, सम्मिलति खाता और त्रुटि सुधार के लिए सरकारी दफ्तर पहुंचे किसानों से रिश्वत मांगी जा रही थी। इस दौरान किसी ग्रामीण ने रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में महिला पटवारी रितेश तंवर के सामने ही उनके पति प्रवीण को पैसे लेते हुए देखा जा सकता है।
ग्रामीणों में आक्रोश, SDM से की शिकायत
CG NEWS गांव के किसानों ने इस भ्रष्टाचार को लेकर टुंडरा एसडीएम रामरतन दुबे से शिकायत की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। किसानों का कहना है कि सरकारी कार्यालयों में खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
CG NEWS मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम रामरतन दुबे ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर नाराजगी, प्रशासन पर सवाल
CG NEWS वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में प्रशासन और सरकारी तंत्र के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस तरह की अवैध वसूली न केवल किसानों का शोषण है, बल्कि यह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है।
क्या दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई?
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी कड़ी कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। फिलहाल, ग्रामीण किसान न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।