CG NAXAL NEWS: IED प्लांट करने वाले 2 नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

CG NAXAL NEWS: सुकमा. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है. सुकमा जिले में सक्रीय तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं PLGA बटालियन नंबर 1 का सप्लायर और एक अन्य नक्सली को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक का नाम मुचाकी सुरेश है, जो तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं PLGA बटालियन नंबर 1 के नक्सलियों के लिये राशन और दैनिक उपयोगी सामाग्रियों का सप्लाई का कार्य करता था. जिला पुलिस बल जगरगुण्डा एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ ने मुचाकी सुरेश सहित 2 नक्सलियों को धर दबोचा है.

 

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली सीमावर्ती जिला बीजापुर के निवासी हैं. दोनों सुरक्षा बलों के गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देना, सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गो पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गो को खोदकर अवरूद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मुरादाबाद: मदरसा में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार

मुरादाबाद, पाकबड़ा। लोधीपुर राजपूत क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात...

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...