BJP LEADER MURDER : BJP leader shot dead, incident suspected to be due to land dispute
सोनीपत। BJP LEADER MURDER हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार देर रात बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात जवाहरा गांव में हुई, जहां जमीनी विवाद के चलते उन्हें निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

BJP LEADER MURDER जमीनी विवाद बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेंद्र जवाहरा ने कुछ समय पहले आरोपी की बुआ की जमीन खरीदी थी। इस जमीन को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में आरोपी ने सुरेंद्र को वहां आने से मना किया था और धमकी भी दी थी। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी, जिसके बाद यह वारदात हुई।
BJP LEADER MURDER सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
शुक्रवार रात सुरेंद्र जवाहरा अपने खेत में बुवाई कर रहे थे, तभी आरोपी से उनकी बहस हो गई। इसके बाद सुरेंद्र अपनी दुकान पर लौट आए, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी वहां पहुंचा और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
BJP LEADER MURDER आरोपी की तलाश में पुलिस की दबिश
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं हत्या के पीछे कोई और साजिश तो नहीं है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे प्रशासन से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
