chhattisagrhTrending Now

RAIPUR NEWS : क्या फिर से शुरू होगा राजधानी में स्काईवॉक का काम , पढ़े पूरी खबर

RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर (Raipur) में शास्त्री चौक से जयस्तंभचौक व अंबेडकर अस्पताल चौक के बीच सात साल से अधूरे स्काईवॉक का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू हो सकता है. लोक निर्माण विभाग द्वारा बुलाई गई निविदा में दो निर्माण एजेंसियों ने रुचि दिखाई है. ये दोनों एजेंसियां पात्र भी पाई गई हैं. अब निविदा खोलने की तैयारी है. टेंडर फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कार्यदिश जारी किया जाएगा.

स्काईवॉक का निर्माण पुनः शुरू करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से चार बार निविदा बुलाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण एजेंसी तय नहीं हो पाई है. वहीं, काफी समय से निर्माण कार्य अधूरा होने और नियमित देखरेख नहीं होने से स्काईवॉक का ढांचा जर्जर सा दिखने लगा है. संदेह है कि लोहे के गर्डर सहित अन्य निर्माण सामग्रियां खराब हो रही हैं. निर्माण सामग्रियां व स्टील की प्लेटें भी कई जगह टूट-टूट कर गिर चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक स्काईवॉक निर्माण कार्य पर अभी तक 55 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है.

बताया गया है कि स्काईवॉक की पुरानी ठेका एजेंसी का अनुबंध पहले ही निरस्त हो चुका है. इस बीच लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की. निर्धारित तिथि तक पहले टेंडर में किसी भी निविदाकार ने भाग नहीं लिया. इसके बाद दोबारा निविदा बुलाई गई. उसमें भी कोई निविदाकार सामने नहीं आया. तीसरे टेंडर में कुछ निविदाकारों ने रुचि दिखाई, लेकिन वे सभी अपात्र हो गए. वहीं, चौथी बार बुलाई गई निविदा की प्रक्रिया अब पूरी पूरी होने जा रही है.

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: