CG ASSEMBLY OPPOSITION WALKS OUT BREAKING : विधानसभा में हंगामा! विपक्ष का वॉकआउट, भूपेश बघेल पर ED की कार्रवाई को लेकर गरमाई सियासत

CG ASSEMBLY OPPOSITION WALKS OUT BREAKING : Ruckus in the assembly! Opposition walks out, politics heats up over ED action against Bhupesh Baghel
रायपुर। CG ASSEMBLY OPPOSITION WALKS OUT छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर और ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष को शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी, और विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया।
विधानसभा में नारेबाजी से गूंजा सदन –
CG ASSEMBLY OPPOSITION WALKS OUT सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने ED की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। “ईडी की जांच नहीं, भाजपा की साजिश है!”, “कांग्रेस को बदनाम करने की चाल बंद करो!” जैसे नारों से सदन गूंज उठा।
विधानसभा अध्यक्ष की अपील बेअसर =
CG ASSEMBLY OPPOSITION WALKS OUT विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष को शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “प्रश्नकाल में हंगामा न करें, शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने का मौका मिलेगा,” लेकिन विपक्षी विधायक नहीं माने और नारेबाजी जारी रखी।