देश दुनियाTrending Now

Political News: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा -‘अदाणी का मुद्दा व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला’

Political News: रायबरेली। कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के अंतिम दिन अडाणी समूह से जुड़े विवाद पर अमेरिकी मीडिया में की गई टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।

कहा- नरेंद्र मोदी जी, यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि यह देश का मामला है। पिछले दिनों वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से अदाणी समूह पर अमेरिकी सरकार की ओर से लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों पर सवाल पूछा गया था।
मोदी ने कहा था, “जब दो वैश्विक नेता मिलते हैं, तो ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते”। इसी बयान को आधार बनाकर लेकर नेता प्रतिपक्ष ने पीएम को घेरने का प्रयास किया। इससे पहले राहुल ने गुरुवार को दलित छात्रों से संवाद में बसपा प्रमुख मायावती की राजनीति पर सवाल उठाया था।

कहा था कि यदि मायावती विपक्षी गठबंधन के साथ आ जातीं, तो भाजपा हार जाती। लालगंज कस्बे के निकट एक गेस्ट हाउस में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में राहुल ने 2027 के विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए से कहा कि कर्नाटक और तेलंगाना की तरह यूपी में भी कांग्रेस की सरकार लाइए, यहां भी रोजगार के रास्ते खुल जाएंगे।

चार्ट के जरिए आरेडिका की प्रगति देखते हुए सांसद राहुल: इंटरनेट मीडिया

सांसद ने कहा, एक हिंदुस्तान अदाणी व अंबानी का है और एक हम सबका। हमें दो हिंदुस्तान नहीं चाहिए। रोजगार चाहते हो तो सबसे पहले छोटे व्यापारियों को जीवित करना होगा। जीएसटी को बदलना पड़ेगा। बैंक के दरवाजे जब तक आपके लिए नहीं खुलेंगे, तब तक रोजगार नहीं मिल सकता है।

कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। पढ़ाई में लाखों रुपये खर्च होने के बाद मिलने वाली डिग्री से रोजगार नहीं मिल रहा है। बेरोजगारी का प्रमुख कारण नोटबंदी व जीएसटी लागू होना है। युवाओं को भविष्य नहीं दिख रहा है तो इसका कारण भ्रष्टाचार है।
राहुल ने आगे कहा कि यूपी सरकार देश में एक नंबर की फेल सरकार है। इन लोगों को काम करना नहीं आता है। स्कूल-कालेज, विश्वविद्यालय का निजीकरण कर दिया गया, उनमें से आरक्षण हटा दिया। अंबानी की शादी में खर्च हुआ रुपया उनका नहीं, आपकी जीएसटी का है।

birthday
Share This: