Trending Nowशहर एवं राज्य

INDIA’S GOT LATENT ROW : राखी सावंत को समन, रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

INDIA’S GOT LATENT ROW: Rakhi Sawant summoned, Ranveer Allahbadia reprimanded by Supreme Court

मुंबई। स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब राखी सावंत का नाम भी जुड़ गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को 27 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है। इससे पहले शो के होस्ट समय रैना, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।

राखी सावंत की स्टेज पर हरकतों ने बढ़ाया विवाद

8 अक्टूबर को प्रसारित एपिसोड में राखी सावंत पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुई थीं, जहां उनकी को-पैनलिस्ट महीप सिंह से गरमा-गरम बहस हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में राखी ने स्टेज पर कुर्सी फेंक दी। इसके अलावा, शो के दौरान उनके द्वारा किए गए अश्लील जोक्स को लेकर भी भारी विवाद खड़ा हो गया।

रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी

शो के हालिया एपिसोड में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर सवाल किया था, जिससे जनता में आक्रोश फैल गया। इस बयान पर कई राज्यों में FIR दर्ज हुई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने रणवीर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा “आपके दिमाग में गंदगी भरी है, इसलिए आप इस तरह के बयान दे रहे हैं। यह कौन-सी भाषा है? पॉपुलर होने का मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी बोलेंगे।”

शो पर बढ़ती कानूनी कार्रवाई

लगातार विवाद बढ़ने के चलते ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के निर्माताओं और प्रतिभागियों पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल और अन्य राज्य पुलिस विभाग इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। अब देखना होगा कि शो के निर्माताओं और इससे जुड़े कलाकारों पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: