chhattisagrhTrending Now

40 से अधिक पार्षदों के साथ नवनिर्वाचित रायपुर महापौर मीनल चौबे महाकुंभ के लिए हुई रवाना

रायपुर। हाल ही में नवनिर्वाचित रायपुर महापौर मीनल चौबे आज 40 से अधिक पार्षदों के साथ प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा के लिए रवाना हुईं। इस यात्रा में कुल 150 लोग शामिल हैं, जो लग्जरी बस से प्रयागराज जा रहे हैं।

इस यात्रा का नेतृत्व विधायक राजेश मूणत कर रहे हैं। उन्होंने यात्रा में विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया।

महापौर मीनल चौबे ने महाकुंभ यात्रा को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “15 वर्षों बाद रायपुर नगर निगम में भाजपा की सरकार बनी है, बहुत प्रसन्न विषय है। सब की इच्छा थी कि पदभार ग्रहण के लिए महाकुंभ स्नान करने जाना है। हमारी इच्छा पूरा करने के लिए भाजपा संगठन से रमेश ठाकुर और राजेश मूणत को मैं धन्यवाद व्यक्त करती हूं। विश्वास के साथ रायपुर शहर की जनता ने हमको चुना है। ईश्वर से हम प्राथना करेंगे शहर का अच्छा विकास हम करेंगे।

birthday
Share This: