chhattisagrhTrending Now

IED blast: नक्सलियों की फिर कायराना करतूत… कैम्प पास ब्लास्ट हुआ आईईडी, हादसे में एक जवान घायल

BIG BREAKING NEWS
BIG BREAKING NEWS

IED blast: बीजापुर। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प से कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से कोबरा का एक जवान जख्मी हो गया है। उसे रायपुर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक के उसूर थाना के नम्बी कैम्प से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी जद में आकर कोबरा 202 का जवान आरक्षक अरुण कुमार यादव जख्मी हो गया। घायल जवान को बीजापुर लाया गया, यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: