Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट का दौर, लगातार छठे दिन लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/jkiy-1.jpg)
Stock Market: नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी फंडों की लगातार निकासी और ट्रेड वॉर की चिंताओं के कारण सेंसेक्स में 122 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 900 अंकों से अधिक गिर गया था। यह आखिर में 122.52 अंकों या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ। हालांकि, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में सुधार से इसे नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। एनएसई निफ्टी 26.55 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 23,045.25 पर आ गया, जो लगातार छठे दिन गिरावट का संकेत है।
4 फरवरी से, बीएसई का सूचकांक 2,412.73 अंक या 3.07 प्रतिशत गिर चुका है, जबकि निफ्टी 694 अंक या 2.92 प्रतिशत गिरा है। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस में सबसे अधिक गिरावट दिखी। बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स लाभ में रहे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,486.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “भारतीय बाजार में तेज इंट्राडे गिरावट से थोड़ी रिकवरी देखी गई। हालांकि, व्यापक बाजार मूल्यांकन में वृद्धि और तीसरी तिमाही की आय वृद्धि में कमी के कारण ओवरऑल सेंटिमेंट कमजोर रहा। वैल्यूएशन अधिक होने की वजह से मौजूदा कंसॉलिडेशन फेज जारी रहने की उम्मीद है।”
बीएसई स्मॉलकैप गेज में 0.49 प्रतिशत की गिरावट आई और मिडकैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में रियल्टी में 2.58 प्रतिशत, ऑटो (0.84 प्रतिशत), उपभोक्ता विवेकाधीन (0.75 प्रतिशत), तेल एवं गैस (0.62 प्रतिशत) और बीएसई केंद्रित आईटी (0.54 प्रतिशत) में गिरावट आई। बीएसई कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं, बैंकेक्स, पूंजीगत वस्तुएं और धातु हरे निशान में रहे।
बीएसई पर 2,435 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 1,534 शेयरों में तेजी रही और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में अधिकतर तेजी रही।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज करते हुए बीएसई सेंसेक्स 1,018.20 अंक या 1.32 प्रतिशत गिरकर दो सप्ताह के निम्नतम स्तर 76,293.60 पर बंद हुआ। निफ्टी 309.80 अंक या 1.32 प्रतिशत टूटकर 23,071.80 पर आ गया था।