PM MODI : पेरिस AI समिट में बोले पीएम मोदी – एआई नौकरियां नहीं लेगा, बल्कि नए अवसर बनाएगा
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2025/02/2vdu76f_modi_625x300_11_February.webp)
PM MODI: PM Modi said in Paris AI Summit – AI will not take jobs, but will create new opportunities.
पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट को संबोधित किया और एआई की अहमियत पर जोर दिया। इस समिट में करीब 100 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए, जहां पीएम मोदी ने भारत के एआई मिशन और इससे होने वाले फायदों को विस्तार से बताया। उन्होंने इस धारणा को भी गलत करार दिया कि एआई नौकरियां छीन सकता है, बल्कि उन्होंने कहा कि यह नई नौकरियों के अवसर पैदा करेगा।
भारत एआई तकनीक को जनकल्याण के लिए करेगा उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन और समाज को बदल रहा है। यह सिर्फ एक नई तकनीक नहीं, बल्कि मानव सभ्यता का नया कोड बन रहा है। भारत इसे समाज और सुरक्षा के लिए एक प्रभावी माध्यम के रूप में देख रहा है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि कोई भी तकनीक नौकरियों को खत्म नहीं करती, बल्कि नए अवसरों का निर्माण करती है। भारत का एआई मिशन इसी दिशा में काम कर रहा है, जिससे यह तकनीक जनकल्याण के लिए इस्तेमाल की जा सके।
गलत सूचना और डीपफेक रोकना जरूरी
पीएम मोदी ने गलत सूचना और डीपफेक जैसी चुनौतियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एआई की ऊर्जा खपत और इससे होने वाले संभावित खतरों पर ध्यान देना जरूरी है। इसके जरिए न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि हमें इस तकनीक का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित करना होगा।
भारत का एआई मिशन कारगर
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत एआई को सभी के लिए सुलभ और उपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत का एआई मिशन काफी कारगर है और हम इस तकनीक का उपयोग समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया कि एआई एक बड़ी तकनीकी क्रांति लाने वाला है, जो न केवल नौकरियों के नए अवसर पैदा करेगा बल्कि दुनिया के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी तकनीकी साधन भी साबित होगा।