Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG NIKAY ELECTION VOTING BREAKING : कई मतदान केंद्रों पर EVM खराब, मतदान रुका

CG NIKAY ELECTION VOTING BREAKING: EVM malfunctioned at many polling stations, voting halted

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने से मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगदलपुर के तीन वार्डों में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित हुई, जिससे मतदाता नाराज दिखे।

जगदलपुर और रायपुर में ईवीएम खराब, मतदान रुका

जगदलपुर के विद्या चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 में वोटिंग मशीन हैंग हो गई, जिससे मतदान आधे घंटे से रुका हुआ है। वहीं, महाराणा प्रताप वार्ड में भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदाता कतार में खड़े इंतजार कर रहे हैं।

इसके अलावा, रवींद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 19 और रमैया वार्ड क्रमांक 17 में भी ईवीएम खराब होने की शिकायतें आई हैं। रायपुर के अमलीडीह स्थित शासकीय स्कूल में भी मशीन हैंग हो गई, जिससे मतदान बाधित हुआ। प्रशासन की टीम मशीनों को सुधारने में जुटी हुई है।

भाजपा नेताओं ने किया मतदान

बस्तर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव और भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। वहीं, बिलासपुर में विधायक सुशांत शुक्ला ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान, मतदाताओं में उत्साह

राज्य में सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम की दिक्कतों के बावजूद मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है। प्रशासन ने मतदाताओं से शांति बनाए रखने और धैर्य रखने की अपील की है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: