CG municipal elections: चुनाव ट्रेनिंग से गायब होना 32 अफसरों पड़ा भारी, जारी हुआ नोटिस

Date:

CG municipal elections: बिलासपुर। बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में 32 अधिकारी बिना जानकारी के गायब रहे। इन अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी गई है। नगरीय निकाय चुनाव में प्रशिक्षण सत्र में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से 32 अधिरी व कर्मचारी 30 व 31 जनवरी को बिना किसी अधिकारिक सूचना के अपनी ड्यूटी से नदारद हो गए थे।

मामले में लापरवाही उजागर होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और ट्रैनिंग से नदारद कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारियों में 12 पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी वर्ग 3, नौ मतदान अधिकारी वर्ग 2 और आठ मतदान अधिकारी वर्ग 1 के शामिल हैं। उप निर्वाचन अधिकारी शिव बनर्जी ने आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित न होने पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। साथ ही पांच और छह फरवरी को आयोजित दूसरे प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से शामिल हो इस पर अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है। TAGS

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related