chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: CGMSC मामले में शशांक चोपड़ा की बड़ी मुश्किलें, 7 दिन की EOW टीम की रिमांड पर रहेंगे

CG BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) गड़बड़ी मामले में ACB और EOW की टीम ने मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है। EOW की टीम को 7 दिन की रिमांड मिल गई है।

सोमवार को EOW की टीम ने मोक्षित कॉरपोरेशन के रायपुर और दुर्ग जिले में छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसके अलावा हरियाणा के पंचकुला में करीब 8 टीम ने दबिश थी। और शशांक के भाई उनके रिश्तेदारों के घर और दफ्तरों में रेड करके दस्तावेज जब्त किए है। मोक्षित कॉरपोरेशन दवा और मेडिकल इक्विपमेंट की एजेंसी हैं। CGMSC को यह एजेंसी दवा -उपकरण सप्लाई करती है।

350 करोड़ से ज्यादा के रीएजेंट घोटाले में ईओडब्ल्यू – एसीबी ने छापे के दौरान सप्लायर मोिक्षत कार्पोरेशन के एमडी शशांक गुप्ता के बंगले, फैक्ट्री और पार्टनरों सहित 16 ठिकानों से बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त किये है। ईओडब्ल्यू की टीम एमडी के रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों के साथ छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन (सीजीएमएससी) के दफ्तर भी जांच करने पहुंची थी।

 

Share This: